[baran] - पूरी नहीं हुई विधायक की घोषणा
अटका है यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण
मुसाफिरों को करना पड़ता है असुविधाओं का सामना
नाहरगढ़. कस्बे सहित आसपास की दर्जनों ग्राम पंचायतों से जुड़े गांवों के लोगों को नाहरगढ़ में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाहरगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के
लिए विधायक ललित मीणा की ओर से चार साल पहले पांच लाख
रुपए देने की घोषणा की गई थी,
लेकिन अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ। नाहरगढ़ कस्बा मध्यप्रदेश की सीमा से सटा होने से भी यहां मुसाफिरों की
आवाजाही अधिक रहती है। कस्बे में प्रतिदिन परिवहन निगम की बसों के 30 से अधिक फेरे लगते हैं जबकि निजी ट्रेवल्स की बसें भी चलती हैं। ऐसे में सैकड़ों यहां खुले में इन्तजार करते हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YL93_wAA