[baran] - सडक़ों की सेहत पर गड्ढों का लगा रोग
बोहत. बांरा-मांगरोल सडक़ मार्ग से सटे ईश्वरपुरा झाड़वा ग्राम को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ मार्ग पर बरसाती पानी के भराव से बड़ा गड्ढा हो गया। इससे चौकी हनुमानजी मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालुओ के अलावा ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस गड्ढे से होकर निकलने वाले वाहन चालक संभलकर चलते हैं, तो इस पैदल राहगीरों के कपड़े कीचडय़ुक्त पानी से गंदे हो जाते हैं। ग्रामीण भवानीशंकर मीणा, बजरंगलाल, विमल योगी ने बताया की सडक़ मार्ग पर बरसाती पानी की निकासी न होने से यह गड्ढा दिनोंदिन बढ़ा हो जाता है। हनुमानजी मन्दिर प्रागंण मे इनदिनों बाबा रामदेवजी के पैदल जाने वाले याञियो को अस्थाई आश्रय स्थल बनाया हुआ है, जिससे मंदिर परिसर में विश्राम के लिए ठहरने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से गड्ढे को ग्रेवल से भरवाने की मांग की है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0OhnJAAA