[bareilly] - कांवड़ पर विवाद के बाद मोहर्रम भी होगा तनावपूर्ण
खजुरिया ब्रह्मनान और उमरिया गांव में कांवड़ पर तनातनी होने के बाद मोहर्रम को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है। खुफिया इकाइयों ने इसकी आशंका जताई है। वहीं, एसएसपी मुनिराज जी. ने मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुराने विवादों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों गांव में अभी फोर्स तैनात है।
कांवड़ निकालने को लेकर खजुरिया ब्रह्मनान और उमरिया गांव के बीच तनातनी का माहौल है। उमरिया गांव के रास्ते खजुरिया ब्रह्मनान के लोगों द्वारा कांवड़ निकालने की कोशिश पर सावन के तीसरे सोमवार से माहौल गरमाया हुआ था। कांवड़ लेकर जाने की कोशिश के चलते चौथे सोमवार को मामला और ज्यादा गरमा गया। इसके बाद बृहस्पतिवार को एक बार फिर उमरिया के रास्ते कांवड़िये निकालने का तानाबाना बुना गया तो दोनों पक्षों में संघर्ष की नौबत आ गई। नकटिया में दोनों पक्ष सामने आ गए और हाईवे जाम करने की कोशिश हुई। पुलिस ने इस घटनाक्रम के बाद चार एफआईआर दर्ज की हैं। इसके बाद से दोनों गांव में फोर्स तैनात है। कांवड़ न निकलने के चलते खजुरिया के लोग अब मोहर्रम को लेकर आक्रोशित हैं, क्योंकि आसपास के कई गांवों के ताजिये खजुरिया के रास्ते ही उमरिया पहुंचते हैं। खुफिया इकाइयों की रिपोर्ट भी यही है कि मोहर्रम में अब विरोध का सामना करना पड़ेगा। हालांकि पुलिस ने इसको लेकर होमवर्क शुरू कर दिया है। जिले भर में मोहर्रम पर पूर्व में हुए सभी विवाद एवं तनावों की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/FekW2AAA