[bareilly] - छपरा-आनंद विहार टर्मिनल परीक्षा स्पेशल आज आएगी
छपरा-आनंद विहार टर्मिनल
परीक्षा स्पेशल आज आएगी
बरेली। रेलवे ग्रुप ‘सी’ में भर्ती के लिए आठवें चरण की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) 29 अगस्त को कराने जा रहा है। अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए रेलवे बोर्ड परीक्षा विशेष रेलगाड़ी (05115/05116) छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा के बीच एक फेरा संचालित करेगा।
रेलवे के उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक छपरा-आनंद विहार टर्मिनल (05115) परीक्षा विशेष रेलगाड़ी 28 अगस्त को छपरा से सुबह छह बजे चलकर बरेली नौ बजे पहुंचेगी। 29 अगस्त को 01.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में आनंद विहार टर्मिनल-छपरा (05116) परीक्षा विशेष रेलगाड़ी 29 अगस्त को आनंद विहार टर्मिनल से शाम छह बजे प्रस्थान करके बरेली 23 बजे आएगी। अगले दिन दोपहर 01.20 बजे छपरा पहुंचेगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/opMp0AAA