[basti] - ओडीएफ में 15 फीसदी प्रगति से शासन गद्गद
बस्ती। खुले में शौच मुक्त यानी ओडीएफ गांव घोषित करने की मुहिम में जुलाई की तुलना में अगस्त के उल्लेखनीय सुधार से शासन-प्रशासन उत्साहित है। सोमवार शाम मुख्य सचिव के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान डीएम डॉ. राजशेखर ने अगस्त महीने में 15 प्रतिशत सुधार का आंकड़ा प्रस्तुत किया। डीएम ने इसमें मीडिया के रचनात्मक रुख और सकारात्मक रवैये की सराहना भी की।
बकौल डीएम जुलाई महीने में प्रदेश में बस्ती की रैंक 75वीं थी और घोषित गांवों का प्रतिशत मात्र पांच था, किंतु अगस्त में यह 60वें स्थान पर पहुंच गया। अब सुधार के बाद अब यह 32% से अधिक पहुंचा चुका है। इस कामयाबी का संयुक्त श्रेय डीएम ने सीडीओ, डीपीआरओ, पीडी, डीडीओ, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम के अलावा सभी बीडीओ को दिया। साथ ही एडीओ, जिला समन्वयक एसबीएम, स्वच्छता प्रेरकों, सचिवों और प्रधानों की सराहना भी की। बताया कि अब तक 996 गांवों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। सबकी सक्रियता और समर्पण की वजह से पिछले एक महीने में 700 से अधिक गांवों में अधूरे कार्य पूरा कर ओडीएफ घोषित करने में सफल रहे। इस दौरान मंडल और जिले स्तर के ज्यादातर अधिकारी मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/GGVC_gAA