[basti] - फोटो.. डूबने से बचाने पर ज्ञापित की कृतज्ञता
बस्ती। अटल अस्थि विसर्जन के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर नाव पलटने से डूब रहे अफसरों,नेताओं की जान महफूज करने वाले सीओ सिटी आलोक सिंह समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों को सोमवार को सम्मानित किया गया। एसपी दिलीप कुमार ने अपने दफ्तर में सीओ के अलावा चौकी इंचार्ज सोनूपार एसआई जयप्रकाश दूबे और सीओ के गनर दीपेंद्र कुमार सिंह को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया।
शनिवार को विसर्जन हेतु आए जनप्रतिनिधियों, अधिकारी के अलावा कार्यकर्ताओं के ज्यादा संख्या में नाव पर सवार होने के कारण अचानक नावअसंतुलित हो गई। जिससे नाव में सवार एसपी दिलीप कुमार समेत कई अधिकारी व नेता पानी में गिर गए। एसपी को डूबते देख उसी नाव में सवार सीओ सिटी आलोक सिंह तत्परता दिखाते हुए पानी में कूद पड़े। एसपी और सीओ को पानी में देख वहीं मौजूद सोनूपार चौकी इंचार्ज एसआई जय प्रकाश दूबे और सीओ के गनर दीपेंद्र ने भी पलक झपकते ही छलांग लगा दिया। कुछ और युवकों ने भी बिना पानी की चिंता किए सभी को सुरक्षित बचा लिया था। मौके पर मौजूद सांसद हरीश द्विवेदी, डीएम डा. राजशेखर के अलावा विधायक गण, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि आदि की मौजूदगी में हुआ हादसा कुछ मिनट में ही चैनलों की सुर्खी बन गया। इसमें सीओ सहित तीनों पुलिस कर्मियों की तत्परता और साहसिक कदम की चौतरफा प्रसंशा की जा रही है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RGRHpQAA