[basti] - फिर बढ़ने लगी सरयू नदी, लोगों में दहशत
फिर बढ़ने लगी सरयू, लोगों में दहशत
खतरे से 48 सेमी. ऊपर बहने लगी नदी
कटरिया-चांदपुर तटबंध पर कटान जारी
दुबौलिया। सरयू नदी एक बार फिर बढ़ने लगी है। रविवार को जलस्तर जहां 93.170 मीटर यानी 44 सेंटीमीटर ऊपर था, वहीं, सोमवार को बढ़कर 93.210 मीटर पहुंच गया है।
पहाड़ों के साथ मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है। वहीं, तेज धारा का दबाव कटरिया-चांदपुर तटबंध पर कायम है। इससे कभी ठोकर का बैठना तो कभी ठोकर के नोज का बह जाना चल रहा है। सोमवार को तटबंध का बेस भी डूब गया। मरम्मत कार्य जारी है। इससे बाढ़खंड के अधिकारियों को पसीना छूटने लगा है। बेस डूबने के साथ ही पहले से पानी से घिरे सुविखा बाबू, खजांचीपुर, टेड़वा आदि गांव पानी से घिरे हुए हैं। वाशिंदों को नाव से ही आना-जाना पड़ रहा है। वहीं, किशुनपुर-मोजपुर रिंगबाध पर मरम्मत कार्य जारी है। ब्लॉक क्षेत्र के ही गौरा-सैफाबाद तटबंध पर पारा गांव के बने आधा दर्जन ठोकरों पर दबाव बना हुआ है। दिलासपुरा गांव के निकट कृषि योग्य जमीन नदी काट रही है। गांव के लोग अपने घरों को उजाड़ रहे हैं। टकटवा रिंगबांध बांध के हालात भी पूर्ववत बने हुए हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/A5eFOAAA