[basti] - मरीजों की भीड़ से ओपीडी व्यवस्था चरमराई
मरीजों की भीड़ से ओपीडी व्यवस्था चरमराई
सोमवार को 1500 मरीजों ने कटाई थी पर्ची
दोपहर तक एक हजार मरीज करते रहे इंतजार
बस्ती। मौसम के उतार-चढ़ाव से बीमारियों की बाढ़ आ गई। साथ ही रक्षाबंधन की छुट्टी के चलते सोमवार को जिला अस्पताल पहुंची भीड़ से ओपीडी की व्यवस्था चरमरा गई। दोपहर 12 बजे तक 1503 मरीजों का पर्चा काउंटर से काटा जा चुका था।
सोमवार को डेढ़ हजार लोग विभिन्न बीमारियों के कारण जिला अस्पताल पहुंचे थे। कई डॉक्टर जहां समय से चेंबर में मरीजों को देख रहे थे। वहीं, कई की कुर्सी खाली थी। इससे मरीज फर्श पर इधर-उधर बैठकर डॉक्टर की राह देख रहे थे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iot3HQAA