[begusarai] - राखी बांध कर घर लौट रही महिला की हादसे में गयी जान
महिला की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
आपसी वर्चस्व में शिवकुमार की हत्या
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ने किया मामले का खुलासा
घटना के बाद ट्रकचालक गाड़ी लेकर हुआ फरार
नावकोठी : रविवार की शाम हसनपुर थाना के पातेपुर मुरहा के वासो दास के 28 वर्षीय पुत्र शिव कुमार दास की हत्या गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मणिकपुर के राघवेंद्र दास के पुत्र गोपाल कुमार तथा सकरा के बिरजु यादव के पुत्र सुजीत कुमार ओम प्रकाश सहनी के पुत्र कुंदन कुमार द्वारा मणिकपुर चौर में रविवार को आपसी वर्चस्व को लेकर कर दी थी. साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को अॉल्टो कार से लेकर चला था. उक्त बातें नावकोठी थाना परिसर में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एसडीपीओ वंदना ने कहीं. इन्होंने बताया कि राज्यव्यापी सघन वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के चमरडीहा में डिक्की में खून का धब्बा देखकर पुलिस को शक हुआ. उसके बाद डिक्की खुलवा कर देखने पर खून से लथपथ शिव कुमार दास की लाश मिली....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VR3_8gAA