[betul] - कलाजंग दाव लगाकर आकोला के शेरा ने जीता दंगल
बैतूल। भुजरिया के अवसर पर सोमवार सदर में हुए भव्य इनामी आम दंगल में आकोला के शेरा पहलवान ने बेहतर कुश्ती का प्रदर्शन किया। पहले स्थान के लिए दंगल के आखिरी में हुई इस कुश्ती में शेरा आकोला और शिवशंकर कटनी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। चार मिनट की कुश्ती में दो बार दो-दो मिनट का टाइम दिया गया। इसके बाद भी हार-जीत तय नहंीं होने से प्वाइंट से इसका फैसला किया गया। अंतिम क्षणों में मिले एक मिनट के टाइम में शेरा आकोला ने कलाजंग दांव लगाकर प्वाइंट हासिल कर दंगल जीत लिया। इसी के साथ दंगल का समापन हो गया। स्पर्धा में दूसरा स्थान के लिए शिवा छिंदवाड़ा और अज्जू हरदा के बीच जंगी मुकाबला हुआ है। दोनों ही पहलवानों ने बेहतर कुश्ती का प्रदर्शन किया। अंतिम क्षणों में अज्जू पहलवान ने कुश्ती जीत ली। तीसरे स्थान पर रोहित छिंदवाड़ा रहे। उन्होंने इटरसी के पहलवान किसन को शिकस्त दी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/1a-dUQAA