[betul] - प्रेमी-प्रेमिका खेत में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए, फिर गांव वालों ने किया ये घिनोना काम
बैतूल। जिले में गांव के प्रेमी युगल को गलत अवस्था में देखने के बाद लोगों जमकर हंगामा मचाया। बता दें कि ये दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे से मिलने क लिए खेत में गए थे। इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों की इन पर नजर पड़ी। गलत अवस्था में पकड़े जाने के बाद लोगों ने प्रेमी युगल के घर वालों को तुरंत केत पर बुलाया और दोनों की सहमति से शादी करा दी। मामला यहीं नहीं थमा, दोनों पक्षों के बीच में किसी बात को लेकर हंगमा हो गया जिसके बाद लड़के पक्ष ने लड़के की जमकर पिटाई भी कर दी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/irqMRwAA