[bharatpur] - भरतपुर में गौ तस्करों ने की फायरिंग, लोगों में दहशत
भरतपुर। भरतपुर के मेवात इलाके में गौ तस्करों के हौसलें अब भी बुलन्द है। गौ तस्करों द्वारा खुलेआम गौवंश को पकडक़र चुरा ले जाने की वारदातें सामने आ रही है। यही नहीं जब इनको रोकने की कोशिश की जाती है तो यह फायरिंग करने से भी नहीं चूकते है। ताजा मामला भरतपुर के कामां कस्बे का है जहां आज तडक़े गौतस्करों ने विमल कुंड स्थित एक गौशाला के पास से गौवंश को चुराने की कोशिश की व आधा दर्जन गौवंश को पिकअप गाड़ी में लाद लिया।
इस दौरान जब लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने इनका विरोध किया। कुछ लोगों ने उन पर पथराव भी कर दिया। ऐसे में गौ तस्कर फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। फायरिंग से भयभीत कस्बावासी हड़बड़ा गए जिस पर मौके का फायदा उठा कर गौ तस्कर मौके से भाग निकले और हड़बड़ाहट में हाथ-पैर बंधे एक गाय का बछड़े को मौके पर ही छोड़ गए। फायरिंग की घटना के बाद लोगों ने पुलिस को फोन पर व थाने जाकर भी सूचना दी गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/7ioixwAA