[bhojpur] - सहार में माले नेता की गोली मारकर हत्या
आरा/सहार : भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के नाढ़ी गांव में सोमवार की सुबह घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने माले नेता को गोली मारकर हत्या कर दी. माले नेता की पीठ और सीने में दो गोली लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में खलबली मच गयी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को उठाने के प्रयास करने लगी, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया. आक्रोशित लोग घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे थे....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/m0jpkgAA