[bhopal] - कोलार में बगैर नंबर दौड़ रहे निजी पानी टैंकर
भोपाल/कोलार. शहर में आए दिन हो रहे सड़क हादसों पर अंकुश लगाने, अपराधियों की धरपकड़ और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसने के उद्देश्य से शहर की सड़कों पर नगर निगम और स्मार्ट सिटी विभाग द्वारा हाई रिजोल्यूशन कैमरे, सिग्नल आदि जि मेदारों द्वारा करोड़ों रूपए खर्च कर लगवाए है, इसके बावजूद आज भी कोलार की सड़कों पर बगैर न बर के पानी के टैंकर अनियंत्रित गति से दौड़ रहे हैं, लेकिन इन टैंकरों पर न तो सड़कों पर लगे कैमरे कार्रवाई कर पा रहे और न ही पुलिसकर्मी।
कोलार में करीब 3 लाख से अधिक आबादी निवासरत है, कहने को तो कोलार को उप नगर का दर्जा प्राप्त है, लेकिन वर्षों से यहां लोगों को सड़क, पानी की समस्या से जुझते देखा जा रहा है। यहां पूर्ण रूप से कोलार की जनता पानी के लिए निजी टैंकरों पर निर्भर है। ऐसे में कोलार के पूंजीपतियों द्वारा धडल्ले से कंडम और बगैर न बर के टैंकरों का परिवहन घर-घर पानी पहुंचाने के लिए किया जा रहा है, जिसके एवज में पानी सप्लायर द्वारा रहवासियों से मोटी रकम ऐंठी जा रही है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jpJtfQAA