[bihar] - गयाः पितृपक्ष मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन, सड़कों से हटाई गईं अवैध दुकानें
गया जिले में पितृपक्ष मेले की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को प्रशासन ने सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा करके खोली गई दुकानों को हटवा दिया है. 23 सितम्बर से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं. यही कारण है कि प्रशासन पर्यटकों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए अभी से ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक जिला प्रशासन ने शहर के कई स्थानों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है. जिला प्रशासन ने माड़नपुर से बाईपास रोड चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान तकरीबन दर्जनों दुकानों को हटवाया. बताया जाता है सड़कों पर अवैध रूप से लगाई गई उक्त दुकानों से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है, जिससे निजात के लिए हीअतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WZRtbAAA