[bihar] - जेडीयू का बड़ा आरोप, सहरसा में छेड़छाड़ का वीडियो तेजस्वी ने कराया वायरल
सहरसा में एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का वीडियो राजनीतिक रंग लेता जा रहा है . सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ताओं ने इस घटना के लिए विपक्षी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. जेडीयू ने आरजेडी और इसके नेता तेजस्वी यादव पर हमले के लिए मंगलवार को प्रवक्ताओं की पूरी फौज उतार दी.
पार्टी के पांचों प्रवक्ताओं ने दावा किया इस वीडियो के पीछे आरजेडी के लोगों का हाथ है और इसे दो महीने पहले बनाया गया था . प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस वीडियो को लीक किया है.
अजय आलोक ने राजद को राष्ट्रीय जन चीत्कार पार्टी बताया और तेजश्वी को भजस्वी यादव कहा जो हमेशा ...चाचा , चाचा भजते रहते हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/n8qegQAA