[bihar] - जब 75 करोड़ की फिरौती के लिये संतोष झा के गैंग ने की थी दो इंजीनियरों की हत्या
बिहार के सीतामढ़ी कोर्ट में मंगलवार को गैंगस्टर संतोष झा की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद एक बाद फिर से संतोष झा का नाम सुर्खियों में आ गया है. संतोष झा कि पहचान उत्तर बिहार के आतंक के तौर पर होती थी.
वो पहली बार तब सुर्खियों में आया था जब उसने अपने गैंग के नाम पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से 75 करोड़ की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े एके-47 रायफल से दोनों इंजीनियर्स को मौत के घाट उतार दिया था. 26 दिसंबर 2015 को बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम चौक पर एसएच-88 का निर्माण कार्य करा रहे बीएससी और सीएंडसी के इंजीनियर मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार की दिनदहाड़े AK रायफल से अंधाधुंध गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/t0he8QAA