[bihar] - तेजस्वी का सीएम नीतीश पर तंज, कहा- RCP टैक्स के तहत हुई अधिकारियों की पोस्टिंग
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं से बिहार शर्मसार हो रहा है. उन्होंने कहा कि नालंदा, गया, मधुबनी, कैमूर, जहानाबाद, रोहतास, सासाराम, आरा के बाद अब सहरसा का वीडियो वायरल हो रहा है. मुजफ्फरपुर और पटना के शेल्टर होम में तो महापाप हुआ. चाचा, नींद से जागिए.
एक दूसरे ट्वीट में आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश सरकार ने बेशर्मी ओढ़ रखी है. लूट, अपहरण, हत्या और सामूहिक दुष्कर्म की खौफनाक वारदातों के बावजूद किसी अधिकारी पर कारवाई तो दूर उसका ट्रांसफर भी नहीं हुआ. सीएम कैसे करेंगे क्योंकि आरसीपी टैक्स के तहत करोड़ों की खुली बोली लगाकर पोस्टिंग जो की थी. जिसने टैक्स दिया वह क्यों सुनेगा?...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/HFlOkgAA