[bihar] - सहरसा में डायन बता दबंग पड़ोसी ने की महिला की पिटाई, अस्पताल में भर्ती
जहां एक ओर हमलोग वैज्ञानिक युग में जी रहे है और मंगल पर जाने की बात करते हैं, वहीं आज भी लोग डायन बता अंधविश्वास के युग में जीने को तैयार है. आए दिन डायन बताकर महिलाओं को पीटने के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के सहरसा जिला से सामने आया है, जहां दबंग पड़ोसी ने महिला की यह कहते हुए पिटाई लगा दी वो डायन है, उसकी वजह से उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई है. पुलिस ने आरोपी दबंग पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी फरार है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ucM6FgAA