[bihar] - हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मुक्त कराई गईं अतिक्रमित सड़कें, जुर्माने भी वसूले
पटना उच्च न्यायालय के विशेष दिशा-निर्देश पर सोमवार को राजधानी में नगर निगम द्वारा एक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. पटना सिटी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन बाईपास के महादेवा स्थान से लेकर चौक शिकारपुर तक जेसीबी से अवैध निर्माण ढहाए गए. प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूरे शहर में हड़कंप है.
रिपोर्ट के मुताबिक नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बाईपास सड़क पर अवैध रूप से निर्मित कच्चे और पक्के निर्माण को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया और इस दौरान निगम ने अतिक्रमण करने वाले से जुर्माना की रकम भी वसूल की है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xZyQZQAA