[bijnor] - बीरूवाला फार्म पर मालन नदी से मंडराया खतरा
नजीबाबाद में मालन नदी के उफान से बीरूवाला फार्म, उसके आसपास के क्षेत्र प्रभावित हैं। जल निगम की टंकी और बीरूवाला फार्म हाउस की कोठी को खतरा उत्पन्न हो गया है। बड़ी संख्या में आम के पेड़ नदी के उफान में धराशाई हो गए।
मालन नदी का कहर अब बीरूवाला गांव और बीरूवाला फार्म को प्रभावित कर रहा है। रविवार रात से नदी के उफान और कटान से बीरूवाला फार्म क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचाया है। एक दर्जन से अधिक आम के वृक्ष मालन नदी का कहर लील चुका है। बीरूवाला फार्म के काफी नजदीक तक नदी से कटान होने से बीरूवाला फार्म और कोठी का अस्तित्व खतरे में पड़ा है। बीरूवाला फार्म के निकट जल निगम की टंकी के निकट मालन नदी पहुंच चुकी है। यदि जल निगम की टंकी को खतरा पहुंचता है तो बीरूवाला, ताहरपुर, आसपास के गांव में पेयजल आपूर्ति ठप हो जाएगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-GUvCwAA