[bijnor] - योग शिविर
संतुलित आहार और योग से निरोगी रहता है व्यक्ति
बिजनौर । इंटरनेशनल नैचुरोपैथी संगठन सहायक आयुष मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित योग शिविर में साधकों को विभिन्न योगासन कराकर सभी को दैनिक योग के लिए प्रेरित किया ।
सोमवार को गीता नगरी स्थित शिव मंदिर में योग शिविर का आयोजन हुआ। इसमें संगठन के जिला कोआर्डिनेटर नरेंद्र सिंह ने कहा कि दैनिक योग करने से शारीरिक कष्ट नहीं आते। इसलिए सभी को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल जरूर करना चाहिए। कहा कि योग के साथ-साथ व्यक्ति को संतुलित आहार पर भी ध्यान देने की अति आवश्यकता है। दैनिक योग करने वाले व्यक्ति के शरीर में पूर दिन स्फूर्ति एवं ताजगी आती है । इस मौके पर आरोग्य भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अजय गर्ग, कमल कुमार, देवेंद्र सिंह, सोमदत्त आदि मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/nBjjwQAA