[bikaner] - बोलेरो व ट्रेक्टर-ट्रॉली में हुई भिड़न्त, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति बीकानेर रैफर
बीकानेर/लूणकरनसर
सरदारशहर स्टेट हाइवे 6(ए) पर सोमवार को रात के समय एक बोलेरो गाड़ी व ट्रेक्टर-ट्रॉली की भिड़न्त हो जाने से गाड़ी में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कालू थाने के एएसआइ लूणाराम ने बताया कि चुरू के साहवा निवासी कुछ लोग गाड़ी में सवार हो कर लूणकरनसर आ रहे थे। इस दौरान स्टेट हाइवे पर लूणकरनसर व कालू के बीच प्याऊ के समीप खेत से आ रही ट्रेक्टर-ट्रॉली के सड़क पर चढऩे के दौरान तेज गति से चल रही गाड़ी के बेकाबू होने से पीछे से भिड़न्त हो गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/R29uqAAA