[bilaspur] - जिले में डेंगू के 21 नए मामले सामने आए
जिले में डेंगू के 21 नए मामले सामने आए
बैठकों के बावजूद डेंगू हुआ बेकाबू, लोगों में दहशत
डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 718 हुई
शहर के वार्ड-10 के 20 घरों में किया गया कीटनाशक स्प्रे
बिलासपुर। डेंगू की रोकथाम को लेकर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की ओर से की जा रही बैठकों के बाद भी डेंगू पर काबू नहीं पाया जा सका है। जिला में इस समय डेंगू पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है। मंगलवार को भी जिला में डेंगू के 21 नए मामले सामने आए हैं जिससे जिला में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 718 हो गई है। जबकि कई मरीज तो अस्पताल में भी उपचाराधीन है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी डेंगू पर काबू नहीं हो पा रहा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/OGLPHQAA