[bilaspur] - सरकार बनते ही 5 फाइलों में हस्ताक्षर कर बदलूंगा प्रदेश का भविष्य-जोगी
सभी प्रकोष्ठों, संघठनों के कार्यकर्ताओं ने शिवनाथ नदी के पुल पर जोगी के विजय रथ का किया स्वागत
बिलासपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विजय रथ पर सवार होकर प्रथम मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने सोमवार को बिलासपुर में प्रवेश किया। विजय रथ मस्तूरी विधानसभा के ग्राम जोंधरा से निकली थी। शहर प्रवेश करते ही सभी प्रकोष्ठों, संघठनों के कार्यकर्ताओं ने शिवनाथ नदी के पुल पर जोगी का भव्य स्वागत किया।
जोगी की अगुवाई में जिला अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी एवं लोकसभा सहप्रभारी संतोष दुबे के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने महाआरती की। 300 से अधिक गाडिय़ों के काफिले के साथ जोगी का विजय रथ जोंधरा से आगे बढ़ा, जिसकी अगुवानी 200 नौजवान बाइक रैली में गुलाबी झंडों के साथ कर रहे थे। विजय रथ के साथ अजीत जोगी जी ने 14 गांवो में रोड शो करते हुए 3 स्थानों पर महासभा को संबोधित किया। जोगी ने रमन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री को लबरा राजा करार दिया। अजीत जोगी ने मस्तूरी की सभा में कहा, जोगी सरकार आते ही पहले दिन 5 फाइलों में हस्ताक्षर किया जाएगा, जिससे प्रदेश वासियों का भविष्य सुरक्षित और संरक्षित हो जाएगा। किसानों को 2500 का समर्थन मूल्य, किसानों के सभी कर्जे माफ करना, सभी युवाओ के लिए रोजगार सुनिश्चित करना, पूर्ण शराब बंदी, नवजात कन्या कोष की स्थापना और 1-1 लाख का योगदान सरकार द्वारा किया जाएगा। साथ ही जोगी ने कहा, गरीबों को जो जहां जिस जमीन पर है, उसी जमीन का पट्टा दिया जाएगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VLz4lAAA