[bilaspur] - हाईकोर्ट ने एटीआर में 355 मकानों के निर्माण पर लगाई रोक, विस्थापन कार्रवाई शीघ्र करने निर्देश
बिलासपुर. हाईकोर्ट ने अचानकमार टाईगर रिजर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले 621 मकानों में से 355 के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। साथ ही शासन को विस्थापन की कार्रवाई शीघ्र करने के निर्देश देते हुए अस्थायी रूप से 266 मकानों के निर्माण कार्य की अनुमति प्रदान की है। सीजे अजय कुमार त्रिपाठी व जस्टिस पीपी साहू की युगलपीठ में सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान शासन की ओर से पक्ष रखा गया। ये कहा गया, कि पीएम आवास योजना के तहत एटीआर के कोर क्षेत्र में 266 मकानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस पर युगलपीठ ने शासन को निर्देशित किया कि इसके अलावा अन्य किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं कराया जाए। साथ ही जिन 266 मकानों का निर्माण कराया जा रहा है, उसका निर्माण ऐसी सामग्रियों से कराएं कि हितग्राहियों के विस्थापन के...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Zb1w6AAA