[bulandshahr] - जिला स्तरीय कबड्डी में लखावटी का रहा जलवा
जिला स्तरीय कबड्डी में लखावटी का रहा जलवा
बुलंदशहर। जहांगीरबाद क्षेत्र के किसान आदर्श इंटर कॉलेज रौंडा में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक आरके तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता के तीन वर्ग में लखावटी क्षेत्र ने बाजी मारी।
मंडल स्तरीय कबड्डी टीम के गठन के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में बुलंदशहर, अनूपशहर, शिकारपुर, लखावटी, डिबाई, गुलावठी, सिकंदराबाद और खुर्जा क्षेत्र की टीमों ने प्रतिभाग किया। कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सीनियर बालिका वर्ग में लखावटी प्रथम और अनूपशहर क्षेत्र द्वितीय स्थान वहीं, सीनियर बालक वर्ग में लखावटी प्रथम और अनूपशहर क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि सब जूनियर बालिका वर्ग में भी लखावटी क्षेत्र की बालिका खिलाड़ियों ने जलवा दिखाते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा बरकरार रखा और अनूपशहर क्षेत्र को द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं, सब जूनियर बालक वर्ग में खुर्जा क्षेत्र ने प्रथम तो शिकारपुर क्षेत्र द्वितीय स्थान पर रहा। बताया कि चारों वर्ग के करीब 70 खिलाड़ियों का मंडल स्तरीय कबड्डी टीम के लिए चयन किया गया है। इस दौरान कॉलेज के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, प्रबंधक कैप्टन सरदार सिंह, प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल, राजेश भारद्वाज, पीटीआई पवन कुमार, संजय धनकर और मनोज कुमार समेत अन्य कॉलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षक शामिल रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BsJgdQAA