[bulandshahr] - हाईवे पर गड्ढों में डाली गई मिट्टी ने बिगाड़ी वाहनों की चाल
हाइवे पर गड्ढों में डाली गई मिट्टी ने बिगाड़ी वाहनों की चाल
सिकंदराबाद। एनएच-91 पर गड्ढों से निजात के लिए की गई अस्थाई व्यवस्था लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई। गड्ढों को पत्थरों से पाटने के बाद डाली गई मिट्टी ने बरसात में वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। वहीं वाहन फिसलने, अनियंत्रित होने के कारण सड़क हादसों की संख्या बढ़ने के साथ जाम ने भी वाहन चालकों की परेशानी में इजाफा कर दिया है। क्षेत्रवासियों का कहना कि शिकायत पर अधिकारी दौरा तो करते हैं, लेकिन समस्या जस की तस रह जाती है।
नेशनल हाइवे-91 पर ग्राम बिलसूरी से पहले ग्राम लालपुर में हाइवे पर बने गड्ढों से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगने के साथ ही हादसों में भी इजाफा हो रहा हे। वहीं गड्ढों के कारण हाइवे पर हर समय जाम के हालात रहते है। जाम के कारण वाहन चालकों के अलावा ग्रामीणों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर गड्ढों से निजात दिलाने की मांग की थी। इस पर प्रशासनिक अफसरों ने समस्या के निदान के लिए हाइवे पर बने गड्ढों को पत्थरों से भरवाकर ऊपर से मिट्टी डलवा दी थी। इसे बरसात के समय हाइवे वर कीचड़ हो गया है। वहीं गड्ढों में डाले गए पत्थर बाहर निकलने से पत्थर गाड़ियों के पहिए से उछलकर हादसे को न्यौता दे रहे हैं। एडीएम प्रशासन अरविंद मिश्र ने बताया कि नेशनल हाइवे में हुए गड्ढों को जल्द ठीक करा दिया जाएगा। यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए एनएचएआई के अफसरों को आदेश जारी किए जाएंगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ys2bPAAA