[chamba] - गुदरा गांव में व्यक्ति ने फंदा लगाकर समाप्त की आत्मलीह
गुदरा गांव में व्यक्ति ने फंदा लगाया
रात को बंद कमरे में लगाया फंदा, घरवाले रहे बेेखबर
सुबह दरवाजा तोड़ अंदर जाकर देखा
चंबा। बाट पंचायत के गुदरा गांव में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विजय कुमार (27) पुत्र स्वर्गीय भीलो राम निवासी गुदरा के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार रविवार शाम को अपने घर में आराम कर रहा था। रात को जब परिवार के अन्य सदस्य खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों चले गए तो विजय कुमार भी अपने कमरे में चला गया। वह कमरे में अकेला ही था। उसकी पत्नी कुछ माह से अपने मायके में रह रही थी। सोमवार सुबह को जब काफी देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालों ने विजय को काफी आवाजें लगाई परंतु अंदर से कोई जवाब नहीं आया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/n0q0DwAA