[champaran-east] - मेले में बैलून फुलाने वाले सिलेंडर में विस्फोट, 4 बच्चियों समेत दो दर्जन से अधिक घायल
मोतिहारी : बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मंसिंघा के भेड़ियारी गांव में महावीरी झंडा मेला में बैलून सिलिंडर फटने से दो दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गये. विस्फोट इतना भयानक था कि मेले में अफरातफरी मच गयी. सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी लाया गया. जिसमें चार गंभीर रूप से झुलसे लोगों को नाजुक स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के मोतिहारी रेफर कर दिया गया.
घायलों में मुसवा के अनिल महतो उम्र 25 वर्ष, बेलवतिया के सूरज सहनी उम्र 10 वर्ष, मुसवा की नेहा कुमारी 7 वर्ष, मुसवा के मंजीत महतो 25 वर्ष, मुसवा की मीणा कुमारी उम्र 6 वर्ष, मनीषा कुमारी 5 वर्ष, मुसवा की नीकु कुमार 7 सात वर्ष, लक्ष्मीपुर माधमलती के परशुराम सहनी उम्र 40 वर्ष, मुसवा के नीकु कुमार उम्र 7 वर्ष, भवानीपुर के शेम्पू सहनी उम्र 32, बेलवतिया के जग सहनी उम्र 32, मुसवा के जगरनाथ सहनी उम्र 32 वर्ष, तेलाहिया पप्पू कुमार 18 वर्ष बताया जाता है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/cSCRpAAA