[champaran-west] - गाड़ी तोड़ी, कई जवान जख्मी
लौरिया : बिरती गांव में एक भूमि विवाद के मामले की जांच के लिए गयी पुलिस बल पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर बरसाकर हमला किया. इस क्रम में थाना के बोलेरो का शीशी भी टूट गया. साथ में यहां गये कुछ होमगार्ड जवानों के चोंटिल होने की भी खबर है.
बिरती गांव के ही वीरेंद्र पांडेय पिता स्व चन्द्रिका पांडेय ने थाना में आवेदन देकर अपने जमीन खाता नम्बबर 150 खेसरा 406 रकबा तेरह कट्ठा उन्नीस धुर के कुछ भाग में शौचालय बनवाने की जानकारी दी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने थाना कांड संख्या 259/2018 दर्ज कर चौकीदार मोहन यादव को भेजकर काम तत्काल बंद कर देने की खबर भिजवायी थी. कुछ ही देर बाद थाना के एसआई नवल किशोर मांझी पुलिस बल के साथ केस की सच्चाई जानने उक्त जगह पर पहुंच गये. एसआई नवल किशोर मांझी ने बताया कि वहा पहुंचते ही करीब सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुष चारों तरफ से घेरकर ईंट-पत्थर चलाने लगे....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9tx_FAAA