[champaran-west] - नवोदय विद्यालय के छात्रों की इंटरनेट सुविधा बंद
उच्च शिक्षा व पठन-पाठन पर ग्रहण
विगत कई वर्षों से इंटरनेट की सुविधा हुई बंद, लाखों की लागत से लैब के उपकरणों पर चढ़ी धूल की परतें
विद्यालय के प्राचार्य ने बीएसएनएल के प्रबंधक को लिखा पत्र, फिर भी नहीं हो सकी कोई कार्रवाई
सिकटा : सरकार भले ही बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की बात कर रही है, परंतु संसाधन के अभाव में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. मामला जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन की है. इस विद्यालय में सैमसंग लैब व कंप्यूटर की सुविधाएं उपलब्ध है.
शिक्षक की व्यवस्था भी है. परंतु इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण छात्रों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस लैब में 40 टैब और 40 लैपटॉप की संख्या है. इससे छात्रों को सीखना और समझना है. लेकिन इंटरनेट की सुविधा नहीं रहने के कारण लाखों रुपए की लागत से लगे उपकरणों पर धूल की परतें चढ़ गई हैं. विद्यालय के प्रिंसिपल सी हरिबाबू ने बताया कि पहले यहां नेट की सुविधा थी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kuBi_AAA