[champaran-west] - मंडलकारा के उच्च कक्षपाल सहित आधा दर्जन पर केस
बेतिया : मंडलकारा के मुख्य गेट के पास बने जनरेटर रुम से भारी मात्रा में नशे के सामान पाये जाने के मामले में बेतिया बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने नगर थाने में केस दर्ज कराया है.
इसमें मंडलकारा के उच्च कक्षपाल पंकज सिंह, लिपिक सुधांशु कुमार, बंदी रामाकांत यादव, कामराज मियां,कृष्णा सिंह व सुरेश यादव को आरोपित किया है.नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि बीडीओ के शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. केस में बेतिया बीडीओ बसंत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे व पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया था. मंडलकारा में करीब घंटे भर तक चली सघन छापेमारी के दौरान मुख्य गेट के पास अवस्थित जनरेटर रूम से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WbyxWQAA