[champawat] - जेसीबी खाई में गिरते-गिरते बचा
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को खुलते-बंद होते रहा। पूरे दिनभर में एनएच छह घंटे बंद रहा। बसान, सिन्याड़ी, बाराकोट और धौन में मलबा आने से मार्ग बाधित रहा। इसके चलते लोग काफी परेशान रहे। धौन में फंसे कई यात्रियों ने आरोप लगाया कि मलबा हटाने वाले जेसीबी की लापरवाही की वजह से धौन में मलबा आया। इस वजह से काम कर रही जेसीबी खाई में गिरते-गिरते बची। जेसीबी के एकदम तिरछा होने पर चालक ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। बाद में पुलिस, एनएच और आपदा की टीम की भारी मशक्कत के बाद मार्ग खोला जा सका। वहीं जिले के पांच ग्रामीण मार्ग देर शाम तक नहीं पाए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Rq4kJwAA