[chandauli] - पर्यावरण प्रदूषण मानव जीवन के लिए अभिशाप
कंदवा । क्षेत्र के बरहनी गांव स्थित मां मंशादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को सामाजिक संस्था राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति की ओर से पौधरोपण किया गया । इस दौरान महाविद्यालय में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । जिसमें पर्यावरण प्रदूषण की बढ़ती समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई और इससे निबटने के उपायों पर चर्चा की गई । गोष्ठी में लोगों से कम से कम दो पौधे लगाने का भी आह्वान किया गया । इस दौरान 60 दिन लगातार पौधरोपण कार्यक्रम के 57 वें दिन महाविद्यालय में फलदार और छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए। गोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर समर बहादुर सिंह ने कहा कि वर्तमान में बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण पूरे देश के लिए गंभीर समस्या है ।इससे निबटने के लिए देश के हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। सामाजिक संस्था रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने कहा कि कल -कारखानों से निकलने वाले उत्पादों से पर्यावरण का निरंतर पतन हो रहा है । इस अवसर पर नूरी, पिपरदहा, डेढ़गांवा, बरहनी, जसुरी, कुसी गांव में कुल 68 पौधे लगाए गए। इस दौरान हरिद्वार सिंह , अशोक वर्मा , धर्मेंद्र सिंह , संजय सिंह , संध्या शर्मा , साक्षी सिंह , मोहिनी , काजल , आराधना , नेहा , रानी , लक्ष्मी मौजूद रहे ।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/X8SxxwAA