[chandauli] - वन विभाग की टीम ने लगाए पौधे
पीडीडीयू नगर। विकास खंड सकलडीहा के समग्र गांव आलमपुर में सोमवार को वन विभाग की तीन सदस्यीय टीम के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस दौरान लगभग तीन सौ पौधे लगाए गए।
वन रक्षक प्रदीप कुमार व नागेंद्र सिंह और वन दरोगा रविंद्र कुमार सोनकर के नेतृत्व में गांव के तालाब, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर सहित खाली पड़ी जमीनों पर पौधरोपण किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार पौधरोपण के लिए गंभीर है। इसके प्रति यदि आम आदमी भी जागरूक होकर एक- एक पौधा लगाए तो अभियान को सफल किया जा सकता है। इस दौरान ग्राम प्रधान श्याम नारायण यादव व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। ब्यूरो
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fIQ5ZwAA