[chandigarh] - राखी बांधने आई बहन पर पेट्रोल डाल लगाई आग, इस वजह से था नाराज
हरियाणा के भिवानी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सिवानी मंडी में शहर के वार्ड नंबर छह में एक युवक ने रक्षाबंधन पर राखी बांधने मायके आई बड़ी बहन पर सोमवार सुबह पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवती गंभीर रूप से झुलस गई है।
उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो गया था। पुलिस ने युवती के बयान पर उसके भाई कवि कुमार के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि एक भाई को घर से निकाला हुआ है। युवती ने तीनों भाइयों में मकान के समान बंटवारे की बात कही थी। इसी बात से आरोपी युवक नाराज हो गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Mbhz2AAA