[chhatarpur] - रोड़ा बनकर हाइवे पर खड़ी है रोटरी, तिराहा पर लगता है जाम
छतरपुर। शहर में इन दिनों यातायात का जाम बड़ा मुद्दा और लोगों की सबसे बड़ी परेशानी है। तमाम प्रयासों के बाद भी न तो अफसर व्यवस्था को ठीक कर पाए और न ही शहर के लोग ही इस मुसीबत से बच पा रहे है। शहर मं कुछ ऐसे अवरोध भी हैं जो पूरी समस्या को बढ़ा रहे हैं। डिवाइडर बनने के साथ ही सड़कों से पोल की शिफ्टिंग नहीं हो पाई। डिवाइडर भी अधूरा पड़ा है। जिस कारण हादसे लगातार हो रहे हैं। पुराना पन्ना नाका पर तीन दिन पहले ही एक कार रात के समय डिवाइडर पर चढ़ गई थी। हर दूसरे दिन ऐसी ही घटनाएं हो रही हैं। फिलहाल सबसे अधिक जाम शहर के मुख्य बाजार और बस स्टैंड क्षेत्र में लग रहा है। बाजार में जाम का कारण दुकानदारों का बाहर तक सामान फैलाकर रखना और बेतरतीब पार्किंग है। लेकिन बस स्टैंड जिस कारण से जाम लग रहा है, वह जवाहर पेट्रोल पंप के पास बनी रोटरी है। सालों पुरानी इस रोटरी की उपयोगिता नहीं है। दो हाइवे को जोडऩे वाले इस तिराहा की रोटरी पहले भले ही उपयोगी थी, लेकिन जब से इन तीनों सड़कों पर डिवाइडर बने हैं, तभी से यहां समस्या बढ़ गई। अमूमल होता यह है कि नौगांव की ओर से आने वाले बड़े ट्रक या ट्राला महोबा जान के लिए जब इस तिराहा से मुड़ते हैं तो एक ही बार में पूरा वाहन टर्न नहीं ले पाता है। दो से तीन-चार बार बैक करके टर्न लेने के दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम लग जाता है। इसी तरह महोबा रोड की ओर से आने वाले वाहन जब नौगांव रोड की ओर टर्न लेते हैं तब भी यही स्थिति होती है। नौगांव रोड वाले मोड़ पर सड़क पर बिजली के पोल भी खड़े रहते हैं। वहीं तिराहा की इस रोटरी नुमा पार्क से लगाकर कई लोग अपने वाहन भी पार्क कर देते हैं। इस कारण दोहरी मुसीबत हो जाती है। दिनभर में जितने भी ट्रक इस तिराहा से रोड बदलने के लिए क्रास होते हैं, उतनी ही बार यहां जाम लगता है। बस स्टैंड क्षेत्र के दुकानदारों से लेकर आम नागरिकों का मानना है कि अगर रोटरी को यहां से हटा दिया जाता है तो एक ही बार में बड़े वाहन टर्न हो जाएंगे, ऐसे में जाम भी नहीं लगेगा। साथही हादसे की आशंका भी नहीं बनेगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/GkBARQAA