[chhattisgarh] - करंट से हो रही हाथियों की मौत के मामले में सुनवाई टली
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बिजली की करंट से प्रदेश में हुए 34 हाथियों की मौत के मामले को लेकर रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी के अधिवक्ता की अनुपस्थिति के कारण सुनवाई टल गई.
मामले में अब अगली सुनवाई को हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच ने आगामी 16 सितंबर के लिए रख लिया है. रायपुर निवासी नितिन सिंघवी की दायर जनहित याचिका में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में साल 2005 से मार्च 2017 तक 103 हाथियों की मौत हुई है, जिसमें से 34 मौत करंट लगने से हुई है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mpXiawAA