[chhattisgarh] - चुनावी साल में सिमटता जा रहा है अजीत जोगी का कुनबा
छत्तीसगढ़ में बतौर तीसरा मोर्चा खुद की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को स्थापित करने में लगे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का कुनबा सिमटता जा रहा है. चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है, वैसे ही संस्थापक सदस्य, पदाधिकारी व बड़े नेता जोगी की पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. लगातार बड़े नेता जोगी की पार्टी को छोड़कर अपनी पूरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
सूबे के ऐसे एक दर्जन से अधिक बड़े नेता हैं जो, पार्टी को अलविदा कह चुके हैं. जोगी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष व जोगी के करीबी माने जाने वाले विनोद तिवारी, पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया, पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह, किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारिका साहू, संस्थापक सदस्य डॉ. चंद्रिका साहू, पूर्व विधायक योगीराज सिंह, कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष कलावति, बिलासपुर की पूर्व महापौर वाणी राव सहित अन्य शामिल हैं. इनके साथ ही सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता एक के बाद एक जोगी की पार्टी को छोड़ रहे हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RPM4KAAA