[chhattisgarh] - बारिश के कारण कई वार्डों में घुसा पानी, लोगों को किया गया दूसरी जगह शिफ्ट
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तीन दिन तक हुई भारी बरसात ने कई इलाकों में तबाही ले आई है. भारी बारिश के कारण धमतरी शहर के कई वार्डों में पानी भर गया है. घरों के बाहर गलियों में घुटनों तक पानी आ गया है. बता दें कि निचली बस्ती के लोगों को सूखी जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है. वहीं पुराने मंडी परिसर में कई परिवारों को पहले ही शिफ्ट किया कर दिया गया है.
इस दौरान इनके सोने और खाने के इंतजाम भी प्रशासन करवा रहा है. ज्यादा बारिश होने पर और भी बड़ी संख्या में लोगों को शिफ्ट करने की चुनौती खड़ी हो गई है. जिला प्रशासन ने इसकी भी तैयारी पूरी होने का दावा किया है. वहीं नगरी ब्लॉक में भारी वर्षा से सिरसिदा गांव में दो मकान ढह गए हैं. सिंघनपुरी, कट्टी, बुड्रा, रिसगांव समेत आधा दर्जन गांवों से संपर्क कट गया है. यहां तक की सड़के तक बह गईं हैं. पुल पुलिए क्षतिग्रस्त हो गए हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WQxMLwAA