[chhattisgarh] - भिलाई में डेंगू से एक और मौत, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे दौरा
छत्तीसगढ़ के भिलाई में डेंगू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मंगलवार को भिलाई में डेंगू पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई. मृतक 35 वर्षीय सुरेश निर्मलकर का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. मृतक वार्ड 12 कॉंट्रेक्टर कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. दुर्ग जिले में डेंगू से मौतों की संख्या 32 पहुंच गई है.
बता दें कि डेंगू के कहर के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रभावित क्षेत्र का जायजा नहीं लेने का विपक्ष कड़ी आलोचना कर रहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने 29 अगस्त को दुर्ग जिले का दौरा करने का निर्णय लिया था. इससे पहले आज डेंगू पीड़ित एक और मरीज की मौत की खबर आई है. इससे पहले बीते सोमवार को डेंगू पीड़ित दो मरीजों की मौत हो गई थी. हालांकि इन दोनों मरीजों की मौत का कारण हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zVq-kAAA