[chhattisgarh] - लगातार बारिश के बाद सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुले रखने के निर्देश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश में भारी बारिश के बाद निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने डॉ. सिंह ने सभी जिलों को 24 घंटे बाढ़ नियंत्रण कक्षों को खुले रखने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने निर्देश में कहा है कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी नदी-नालों और सिंचाई जलाशयों के जल स्तर की सतत निगरानी करें. सीएम ने प्रदेश के जिला कलेक्टरों को सतर्कतामूलक कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते प्रदेश के लगभग सभी नदी नाले उफान पर हैं. कई जिलों में नदी के किनारे के हिस्सों में बाढ़ के हालात हैं. राजधानी रायपुर में भी नीचली बस्तियों में पानी भर गया है. कई बस्तियों के घरों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने आगामी कुछ घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है. इसको देखते हुए ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने निर्देश जारी किए हैं. सभी जिलों में अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश हैं.
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/seIaBQAA