[chhattisgarh] - IAS से इस्तीफा देने वाले ओपी चौधरी भाजपा में शामिल
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से इस्तीफा देने वाले ओम प्रकाश (ओपी) चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. ओपी चौधरी इस वक्त दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय में ही मौजूद हैं. सीएम डॉ. रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली.
ओपी चौधरी ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो के जरिए राजनीति में आने की घोषणा की. ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ी में वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि वे जो पहले थे वही आज भी हैं. हमेशा वैसा ही प्यार बनाएं रखने की अपील करते हुए कहा कि मेरे इस निर्णय के केन्द्र में केवल और केवल आप हैं. बता दें कि कलेक्टरी छोड़ने के बाद ओपी चौधरी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/LFPzGwAA