[chhindwara] - आवारा श्वान ने चार को काटा
परासिया. कोयलांचल में आवारा श्वानों के काटने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। सोमवार को बड़कुही और खिरसाडोह में श्वानों ने मासूम बच्चों को अपना निशाना बनाया। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है और लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
चादामेटा निवासी 12 वर्षीय फजल पिता नाजिम खान खिरसाडोह अपने चाचा के घर आया हुआ था। परिजन के अनुसार फजल घर के बाहर खड़ा था उसी दौरान अवारा श्वानों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। श्वानों ने उसके मुंह और आंख के पास काट लिया है जिससे गहरा घाव बन गया है। दूसरी घटना बड़कुही की है जहां वार्ड क्र 14 में सोमवार सुबह को श्वान ने शेख तौफिक, शहराज खान एवं एक अन्य को काटा है। बताया जाता है कि श्वान ने मशानगंज क्षेत्र में भी कुछ लोगों को और काटा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Hw58zgAA