[chitrakoot] - दो सगे भाइयों के बीच चटकीं लाठियां, आठ घायल
दो सगे भाइयों के बीच चटकीं लाठियां, आठ घायल
शिवरामपुर। चौकी क्षेत्र के चकजाफर गांव में घर के सामने रास्ता और उस पर पड़ी गंदगी को लेकर दो सगे भाइयों के परिजन आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष से जमकर लाठी चटकीं। जिसमें आठ लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस कोतवाली लाकर दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव के दिलदार प्रसाद ने बताया कि उसका छोटे भाई ब्रजभूषण से बंटवारा हो चुका है। बंटवारे में मिली जमीन के पास ही सार्वजनिक मार्ग है। उस पर छोटे भाई के परिजनों ने पहले अपने कमरे से खिड़की बना ली और अब सड़क पर भी आवागमन बाधित कर कूड़ा डाल दिया है। विरोध करने पर गाली गलौज कर धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रविवार की शाम को जब पुलिस दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति को कोतवाली ले गई तो बृजभूषण के पुत्रों ने उसके पुत्रों अशोक, त्रिलोक व विशोक को लाठियों से पीटा।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vjryOAAA