[churu] - सादुलपुर का शंकर तीन हजार मीटर दौड़ में आठवें स्थान पर
सादुलपुर.
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में चल रहे एशियन खेलों में सादुलपुर के वार्ड 13 ढाणी स्वामीयान निवासी खिलाड़ी शंकर भले ही स्वर्ण पदक से चूक गया हो, लेकिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर तिरंगा फहराने में कामयाब रहा। सोमवार शाम को जकार्ता में पांच बजे हुई प्रतियोगिता में खिलाड़ी शंकर ने तीन हजार मीटर स्टीपलचेज दौड़ में आठवां स्थान प्राप्त किया है। कोच जसवंत पूनिया ने बताया कि खिलाड़ी शंकर ने बताया कि खिलाड़ी शंकर ने आठ मिनट 43 सैकेण्ड में दौड़ पूरी की। उन्होंने बताया कि पदक का पूरा विश्वास था। लेकिन खिलाड़ी की मेहनत किस्मत के सामने हार गई। गौरतलब है कि सोमवार को शंकर की जीत के लिए शंकर के घर ही नहीं बल्कि मोहल्ले में भी भजन-कीर्तन एवं भगवान से प्रार्थना कर शंकर के सफल होने की कामना की थी। कोच ने बताया कि सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि एशियन खेलों में शंकर राजस्थान से एकमात्र खिलाड़ी था। गौरतलब है कि शंकर और उसका खिलाड़ी भाई राकेश वर्ष २०१५ में एक साथ भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा कर रहे हैं। वहीं खेलों में विश्व में भारतीय तिरंगा फहराने के लिए प्रयासरत हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/uRcCzgAA