[darbhanga] - ग्रामीणों को चकमा देकर भाग गया शराब तस्कर
जा रहा था सारा मोहनपुर सप्लाई देने, बैग से तीन बोतल बरामद
संदेह के आधार पर पकड़ा गया
सदर : सारा मोहनपुर गांव में सोमवार की सुबह देशी शराब पहुंचाने जा रहा एक तस्कर ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया. उसके बैग से दो-दो लीटर की तीन बोतल देशी शराब बरामद किया गया है. बताया जाता है कि क्रांति चौक के निकट गंगवारा जानेवाली सड़क के किनारे अवस्थित एक चाय की दुकान पर कुछ ग्राहक बैठे चाय पी रहे थे. इसी बीच बाइक से एक युवक वहां पहुंचा तथा गाड़ी वहीं पर लगाकर सामने गली में जाने लगा. उसकी पीठ पर बैग लटका देख, वहां बैठे उपमुखिया विजय कुमार पासवान को शक हुआ....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xqlbdwAA