[dehradun] - ऊर्जा निगमकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
ब्यूरो/अमर उजाला, ऋषिकेश। संयुक्त मोर्चा यूपीसीएल के आह्वान पर ऊर्जा निगम की ऋषिकेश डिवीजन में सोमवार से कामकाज ठप हो गया। दो सूत्रीय मांगों को लेकर डिवीजन में तैनात तमाम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे लोगों को बिजली के बिलों के भुगतान और शिकायतों को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अन्य विभागों में भी हड़ताल के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है।
सोमवार को शैल विहार स्थित निगम के विद्युत वितरण खंड कार्यालय में निगम के कर्मचारियों ने धरना दिया।
उन्होंने प्रदर्शन कर लंबित मांगों के शीघ्र निस्तारण की मांग दोहराई। कर्मचारियों ने कहा कि समयबद्ध वेतनमान की व्यवस्था को पूर्व की भांति रखने और उपनल कर्मचारियों को नियमितीकरण होने तक उन्हें सामान्य वेतन दिए जाने की मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है। जबकि इस बाबत कई बार सरकार को पत्र और धरना प्रदर्शन आंदोलन के जरिए अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके सरकार इस दिशा में कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं दिख रही है। लिहाजा, कर्मचारियों को अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/K84Z9wAA