[dehradun] - एमकेपी कॉलेज में 300 छात्राओं को शून्य अंक मिलने पर हंगामा जारी, डीएवी में दो ग्रुपों में हुई लड़ाई
एमकेपी पीजी कॉलेज में बीए प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षाओं में सभी छात्राओं के शून्य अंक आने पर छात्राओं का हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा। डीएवी पीजी कॉलेज में सत्यम और आर्यन ग्रुप में लड़ाई हो गयी। पुलिस ने मामला शांत कराया।
वहीं एमकेपी कॉलेज में छात्राओं को काबू करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने छात्राओं को कॉलेज से खदेड़ा। सोमवार को भी एनएसयूआई ने हंगामा किया था।
आरोप है कि महाविद्यालय के स्तर पर की गई चूक की वजह से सभी छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। हालांकि प्राचार्य ने छात्राओं को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/bGye_AAA